यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/instead-of-water-flames-came-out-from-the-borewell-in-khadda-village-of-rewa/
नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में दूधिया बड़ गांव में देर रात एक चौंकाने वाली घटना हुई है. जहां एक युवक ने एक युवती को घर में घुसकर गोली चला दी. युवती के पेट में गोली लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई। जैसे ही आरोपी ने गोली चलाई, वह वहाँ से भाग निकला। गंभीर स्थिति में युवती को सिवनी मालवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। युवती की नाजुक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उसे जिला अस्पताल नर्मदापुरम भेजा गया।
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसडीओपी राजू रजक ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए तीन टीमों का गठन कर आरोपी की तलाश शुरू की। पुलिस की जांच से यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला एक प्रेम संबंध से संबंधित है। सिवनी मालवा के टीआई अनूप उइके ने कहा कि आरोपी युवक का नाम नमन रैकवार है, जिसे इटारसी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, नमन और पीड़ित युवती धार जिले के पीथमपुर में एक वित्तीय कंपनी में सहयोग कर रहे थे और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। लेकिन तीन महीने पहले युवती पीथमपुर से हरदा चली गई थी और वहां एक नई वित्त कंपनी में नौकरी शुरू कर दी थी। सूचना है कि युवती ने युवक से बातचीत करना भी घटा दिया था। इस बात से खफा होकर नमन ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार, संदिग्ध उत्तर प्रदेश भागने की कोशिश में था। लेकिन उसे इटारसी रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया गया.
इस विषय में जिला अस्पताल के चिकित्सक शिवेंद्र चंदेल ने कहा कि युवती की स्थिति अभी सामान्य है। एक्स-रे और सीटी स्कैन से यह पता किया जा रहा है कि अंदर कोई चोटें तो नहीं हैं। स्थिति का आकलन करने के बाद ही यह निर्धारित किया जाएगा कि युवती को भोपाल भेजा जाना है या नहीं।
यह भी देखे – https://youtu.be/diMr3SEZsDY