
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पद्मेश उपाध्याय के निर्देशन में जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. महेंद्र यादव के मार्गदर्शन में क्रियान्वित एंबेड परियोजना के तहत फैमिली हेल्थ इंडिया व जिला स्वास्थ्य समिति मुरैना के संयुक्त तत्वाधान आयोजित डेंगू, मलेरिया जागरूकता रथ को सीएमएचओ डॉ. पद्मेश उपाध्याय ने जिला अस्पताल से हरी झंडी दिखाकर सोमवार को रवाना किया। एम्बेड परियोजना के जिला समन्वयक श्री दीपक जौहरी ने बताया कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के गाँव-गाँव में जाकर मलेरिया-डेंगू के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। फिल्म-पोस्टर व मच्छर के लार्वा का प्रदर्शन कर डेंगू, मलेरिया की रोकथाम व बचाव के साधनों के तरीकों से अवगत कराया जायेगा। इसके साथ ही जगह-जगह प्रदर्शनी के माध्यम से डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनियाँ, जीका फाइलेरिया या हाथीपाँव जैसे सभी बीमारी से बचाव की सलाह भी दी जा रही है। जिसके तहत मच्छर से बचाव के लिये फ़ुल आस्तीन के कपड़े पहनने, पानी को ढककर रखने, घर व घर के आसपास जल भराव को रोकने, कूलर, गमले, टंकी, पशु-पक्षी के पानी पीने के बर्तनों को हर चौथे दिन अच्छे तरह साफ करने व टूटे, फूटे बर्तनों, टायर, कबाड़ में जल भराव को रोकते हुए मच्छर के लार्वा व मच्छरों की पैदाइश को नियंत्रित कर मुरैना जिले में डेंगू मलेरिया को नियंत्रित करने में सहयोग की अपील की जा रही है। इस जागरूकता अभियान के दौरान मलेरिया विभाग के मैदानी कार्यकर्ता एएमआई डीबी उपाध्याय, रवि एवं एंबेड परियोजना से पवन कुमार, दुर्गेश अग्रवाल, संजेश राठौर, आशीष आदि उपस्थित थे।