
मध्यप्रदेश के नवगठित जिले मऊगंज में भाजपा नेताओं (विधायकों) के बीच आपसी मनभेद का नतीजा संपूर्ण जिलेवाशियो को भुगतना पड़ रहा है!
सोनिया गांधी ब्रिगेड ऑल इंडिया कांग्रेस मध्यप्रदेश के मीडिया प्रभारी, युवक कांग्रेस नेता पी यश मिश्रा ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अपनी वाहवाही करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही साबित करती है, उनमें आपसी ईर्षा और एक दूसरे के प्रति प्रतिद्वंदता का खामियाजा किसी छेत्र विशेष नही बल्कि संपूर्ण भारत देश को भोगना पड़ रहा।
प्रदेश मिडिया प्रभारी श्री मिश्रा ने कहा कि मौजूदा समय में रीवा संभाग से भाजपा को जनता ने अपने प्रतिनिधि के रूप में विधानसभा भेजकर अपने समाज और क्षेत्र के लिए जनहितैषी योजना का क्रियान्वयन हेतु चुना है लेकिन दिन प्रतिदिन इन नेताओं में आपसी वर्चस्व की लड़ाई बड़ती जा रही और जनता के हित का काम बल्कि सोच तक इनके मंसूबे में कहीं नज़र नही आ रही ।
श्री मिश्रा ने कहा कि अब हाल ही में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष देवतालाब विधायक श्री गिरीश गौतम द्वारा मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए और उनके कार्यों को गलत ठहराया।
श्री पी यश मिश्रा ने कहा कि भाजपा शीर्ष नेताओ को एक दूसरे की वर्चस्व की लड़ाई पर गंभीरता से लेते हुए नेताओं को जनता के हित का काम करने के लिए महत्व देना चाहिए , ना कि एक दुसरे और जनता को ठगने के लिए।
श्री मिश्रा प्रदेश कांग्रेस महासचिव , मऊगंज पूर्व विधायक श्री सुखेंद्र सिंह बन्ना के करीबी माने जाते हैं, जो रीवा कांग्रेस सहित मध्यप्रदेश में लगातार 8 वर्षों से कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं