
सीएम हेल्पलाइन में लम्बे समय से चली आ रही लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सीएम हेल्पलाइन की यथोचित कारण के बिना अनावश्यक रूप से लंबित शिकायतों पर जुर्माना अधिरोपित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी लंबित शिकायतों को स्वयं देखें और निराकृत करें। नियमानुसार नहीं निराकरण हो सकने वाली शिकायतों को विधिवत फोर्स क्लोज कराये। सोमवार को समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में कलेक्टर ने यह निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर स्वप्निल वानखडे, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, एसडीएम राहुल सिलाडिया, एलआर जांगडे, जीतेन्द्र वर्मा, आरएन खरे, सुधीर बेक सहित विभाग प्रमुख अधिकारी, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ उपस्थित थे। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की समीक्षा में कलेक्टर ने कहा कि जिले में एक हजार दिवस से अधिक की 66 शिकायतें और 300 दिवस से ऊपर की 2671 शिकायतें लंबित है।
अकेले राजस्व विभाग से संबंधित कुल 66 में से 45 शिकायतें शामिल है। अगली समीक्षा तक इनका निराकरण सुनिश्चित कराये। जिन शिकायतों में नियमानुसार कार्यवाही करनी संभव नहीं हो। ऐसी शिकायत कारण दर्शाते हुए बंद कराये।