
बैंक से पैसा निकाल के जा रहे वृद्ध के साथ हुई 2 लाख की चोरी
जवा थाना अंतर्गत वृद्ध के साथ जवा बाजार में हुई घटना पुलिस ने दर्ज किया मामला
रीवा जिले के जवा थाना अंतर्गत यूनियन बैंक जवा से एक वृद्ध ने 2 लाख रुपए लेकर घर लौट रहे थे यूनियन बैंक जवा और बस स्टैंड जवा के बीच में वृद्ध के बैग में रखे 2 लाख रुपए चोरी करने का मामला सामने आया है आपको बता दे कि चंद्रभान सिंह पिता भूखन सिंह उम्र 57 वर्ष निवासी रिमारी थाना पनवार 20/1/25 यूनियन बैंक जवा जाकर खरीदी केंद्र में विक्री की गई धान का पैसा निकालने बैंक गए हुए थे जहा उन्होंने 2 लाख रुपए निकालकर एक झोले में डालकर बैंक से जवा बस स्टैंड की तरफ निकले इसी बीच में अज्ञात चोर ने उनके झोले को काट कर झोले में रखे 2 लाख रुपए पार कर दिया वही जब फरियादी बस में चढ़ गया और झोले को देखा तो झोले में रुपए नही थे जिसकी सूचना जवा पुलिस को दिया मौके पर पहुंची जवा पुलिस ने फरियादी को साथ लेकर जवा बजार में सीसी टीवी कैमरे से अज्ञात चोर को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं फरीयादी ने जवा थाने पहुंचकर अपनी 2 लाख रुपए की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है जहां पुलिस ने 173 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए जांच पड़ताल शुरू कर दिया