
रीवा। लोकयुक्त पुलिस ने बडी कार्रवाई करते हुए राय कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर को रिश्वत लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया है. आरोप है की ग्राम पंचायत के सब इंजीनियर ने ग्राम पंचायत की महिला सरपंच पति से अलग-अलग निर्माण कार्यों की सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के लिए 1 लाख 42 हजार रूपए रिश्वत डिमांड की जा रही थी. सब इंजीनियर की मांग से तंग आकर फरियादी सरपंच पति ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत कर दी जिसके बाद टीम ने जाल बिछाया और 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते सब इंजीनियर को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया.
निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन करने के लिए 1 लाख 42 हजार की रिश्वत मांगी
दरअसल रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत के करौंदी ग्राम पंचायत में पदस्थ महिला सरपंच के पति सुशील कुमार पटेल से रायपुर कर्चुलियान जनपद पंचायत में पदस्थ सब इंजीनियर अनुराग पांडे ने निर्माण कार्यों का सीसी एवं मूल्यांकन जारी करने के एवज पर 1 लाख 42 हजार रूपए रिश्वत की मांग की गई. फरियादी सरपंच पति ने सब इंजीनियर से मिन्नते की लेकीन वह नहीं माने. सब इंजीनियर की नाजायज पैसों की डिमांड से तंग आकार फरियादी सरपंच पति ने रीवा लोकायुत संभागीय कर्यालय आकर अफसरों से शिकायत कर दी.
ग्राम पंचायत का सब इंजीनियर 20 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा