
नागरिकों के लिए एक बड़ी राहतभरी खबर है। अब अगर आपका मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए, तो आपको थानों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केंद्र सरकार का सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल इस समस्या का स्मार्ट और प्रभावी समाधान लेकर आया है। यह पोर्टल मोबाइल गुमने या चोरी होने की स्थिति में न केवल आपके डिवाइस का पता लगाने में मदद करेगा, बल्कि पुलिस कार्रवाई का अपडेट भी सीधे आपके पास पहुंचाएगा। क्या है CEIR पोर्टल और कैसे करेगा मदद? यह हाई-टेक पोर्टल मोबाइल की IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर के जरिए गुम हुए या चोरी हुए फोन की ट्रैकिंग करता है। जैसे ही आपका डिवाइस देश में कहीं भी इस्तेमाल होता है, पोर्टल इसे पहचान लेता है और शिकायतकर्ता को तुरंत अलर्ट भेजता है। इस तकनीक के जरिए पुलिस और साइबर सेल के काम को न केवल सरल बनाया गया है, बल्कि पीड़ितों को कार्रवाई की प्रक्रिया में ज्यादा पारदर्शिता और रफ्तार मिलेगी। अब जानिए कैसे करें शिकायत दर्ज?
गुम हुए या चोरी हुए मोबाइल की शिकायत दर्ज करने का यह डिजिटल तरीका बेहद आसान है। बस कुछ स्टेप्स को फॉलो करें: सबसे पहले अपने नजदीकी थाने में मोबाइल गुमने की रिपोर्ट लिखवाएं। फिर सीईआईआर पोर्टल पर जाएं और लॉगिन करें और “ब्लॉक/फोन गुमने” के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद
डिटेल भरें
मोबाइल का IMEI नंबर
मोबाइल नंबर
पहचान पत्र
थाने में दी गई शिकायत की कॉपी
मोबाइल का बिल
आपकी शिकायत दर्ज होते ही पोर्टल आपको एक रिक्वेस्ट आईडी देगा, जिसके जरिए आप अपने मोबाइल की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं। पोर्टल के जरिए आपको गुम मोबाइल की स्थिति और पुलिस कार्रवाई का रीयल-टाइम अपडेट मिलेगा। IMEI नंबर ब्लॉक होने के कारण आपका मोबाइल देशभर में कहीं भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। पोर्टल की मदद से साइबर सेल और पुलिस को फोन ट्रैक करने में कम समय लगेगा। लोगों को थाने और साइबर सेल के बार-बार चक्कर लगाने से छुटकारा मिलेगा