
पुलिस अधीक्षक डाॅ. रविन्द्र वर्मा ने जानकारी देकर बताया है
भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस सिक्योरिटी एण्ड इंटेलीजेंस सर्विसेस इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कार्य के लिये आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर
प्रशिक्षणोपरांत स्थानीय रोजगार देने के लिये कमाण्डेंट एस.आई.एस. प्रशिक्षण केन्द्र सिंगरौली द्वारा शिविर आयोजित करना है।
उन्होंने समस्त थाना/चौकी प्रभारी को अपने क्षेत्रों मे तिथिवार पंजीयन शिविर लगाये जाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने बताया कि दिनांक 24.01.2025 को थाना अमिलिया में, 27.01.2025 को थाना कुसमी में, 28.01.2025 को चौकी पोड़ी में
03.02.2025 को थाना मझौली में, 04.02.2025 को चौकी पथरौली में, 05.01.2025 को मड़वास में, 06.02.2025 को चुरहट में, 07.02.2025 को कमर्जी में, 10.02.2025 को थाना रामपुर नैकिन में, 11.02.2025 को चौकी खड्डी में, 12.02.2025 चौकी बम्हन में,13.02.2025 को चौकी मोहनिया में16.02.2025 को चौकी टिकरी में, 17.02.2025 को चौकी सेमरिया में, 18.02.2025 को चौकी पिपरांव में,19.02.2025 को चौकी सिहावल में, 20.02.2025 को थाना जमोड़ी में एवं 22.02.2025 को थाना कोतवाली में 22.02.2025 में आयोजित गया है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे चैनल एमपी दस्तक न्यूज में ,यदि आपके आस पास भी ऐसी कोई समस्या है तो हमे हमारे whatsaap नम्बर ,9425884783,7065625075, पर कॉन्टैक्ट करें ।और यदि आप भी हमारी इस यात्रा के भागीदार बनना चाहते है तो हमारी इस यात्रा में हमारा साथ दें ,और हमारे चैनल से जुड़ने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें