
रीवा कलेक्ट्रेट कार्यालय में आज दोपहर उस वक्त हड़कंप की स्थिती निर्मित हो गई जब शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने पहुंची युवती ने आत्मघाती कदम उठाते हुए खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश. बोतल में पेट्रोल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची युवती ने जैसे ही अपने ऊपर पेट्रोल डाला और खुद को आग के हवाले करने की कोशिश उसी दौरान वहां पर मौजूद भीड़ ने युवती को संभाल कर उसे समझाइस देकर शांत करवाया. घटना की सूचना लगते ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित तमाम अफसर मौके पर पहुंचे और महिला पुलिस थाने को सूचना दी महिला थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित थाने में लाकर उसकी शिकायत सुनी
मामला शुक्रवार की सुबह का है खुद के साथ हुई छेड़खानी की शिकायत लेकर पीड़ित युवती शहर के समान थाना पहुंची थी उसका आरोप था रिटायर्ड शिक्षक एसएन पांडे के द्वारा उसे घर बुलाकर उसके साथ अश्लील हरकत की गई थी. इसी घटना की शिकायत लेकर वह सामान सामान थाना पहुंची थी. शिकायत दर्ज करवाने के कुछ घंटे बाद युवती सामान थाने से बाहर आई और सीधा कलेक्ट्रेट कार्यालय जा पहुंची वह मामले की शिकायत लेकर कलेक्टर से मिलने गई लेकिन अचानक उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए बोतल पर रखे पेट्रोल को अपने ऊपर उड़ेल दिया. आत्महत्या करने की कोशिश की
घटना से कलेक्ट परिसर में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई वहां पर मौजूद भीड़ ने पीड़ित युवती को किसी तरह शांत करवाया और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही महिला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने ले आई जहां पर उसके बयान दर्ज किया जा रहे हैं.
पुलिस इसकी जांच में जुटी हुइ है