भोपाल के कमला नगर में निवास करने वाले छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मोहन शुक्ला के 54 साल के बेटे ने शनिवार शाम आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/lokayuktas-action-against-accountant-arrested-red-handed-in-bribery-case-in-sidhi/
छत्तीसगढ़ के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) श्रीमोहन शुक्ला के बेटे तुषार शुक्ला ने भोपाल में अपने घर पर खुद का गला काटकर आत्महत्या कर ली। तुषार के पास प्रतिष्ठा, पैसा और परिवार सब था, परंतु उन्होंने जीवन से आशा छोड़ दी थी। बेरोजगार तुषार ने वर्षों से गंभीर अवसाद का सामना किया था।
कमला नगर थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि शनिवार की शाम एक टीन शेड के कमरे में तुषार थे, जबकि अन्य सदस्य नीचे थे। स्वजनों को यहाँ तुषार की चीख सुनाई दी, और जब वे छत पर पहुंचे, तो तुषार के गले में और बाएं हाथ की कलाई पर कट थे।
परिवार तुषार को अस्पताल ले जा रहा था क्योंकि उसकी तबियत ठीक नहीं थी, लेकिन दुर्भाग्य से रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जब वे अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि तुषार की मौत हो चुकी है। तुषार के पिता छत्तीसगढ़ पुलिस के पहले बड़े अधिकारी बने, जब 1 नवंबर 2000 को राज्य बना। उन्होंने 26 मई 2001 तक उस नौकरी में काम किया। नौकरी छोड़ने के बाद वे भोपाल के वैशाली नगर नामक स्थान पर चले गए।
तुषार शुक्ला काफी समय से बहुत दुखी था और उसे खुद को चोट पहुँचाने का मन कर रहा था। उसने अपनी कलाई काटकर ऐसा करने की दो बार कोशिश की, लेकिन उसके परिवार ने उसे समय रहते ढूंढ लिया और अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच गई। दुख की बात यह है कि भले ही उन्होंने उसकी मदद करने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी उदासी से उबर नहीं पाया। अंत में, उसकी उदासी ने उसकी जान ले ली।
यह भी देखें – https://youtube.com/shorts/g6YKVm6idEs?si=Gf6w_CypgHYAb49s