जबलपुर में घूमने के लिए टूरिस्ट प्लेसेस 

Hricha singh

अगर आप प्रकृति को बेहद करीब अनुभव करना चाहते हैं, तो भेड़ाघाट मार्बल रॉक आपके लिए एक बढ़िया डेस्टिनेशन साबित होगा।

जबलपुर जिले में धुआंधार जलप्रपात स्थित है. यह जलप्रपात भेड़ाघाट में नर्मदा नदी पर स्थित है.

कान्हा नेशनल पार्क उद्यान हमेशा ही पर्यटकों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहा है,यहां बंगाल टाइगर, तेंदुआ, काले भालू, हाथी सहित कई प्रजातियों के पक्षियों और जानवरों को देख पाएंगे।

जबलपुर में एक बैलेंसिंग रॉक को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। शहर से सिर्फ 6 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। 

प्राकृतिक स्थलों के अलावा अगर आप धार्मिक जगहों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो यहां के मशहूर चौंसठ योगिनी मंदिर जा सकते हैं।