
ग्वालियर के तहसीलदार शत्रुघन सिंह चौहान के खिलाफ एक 34 वर्षीय महिला ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। महिला का दावा है कि शत्रुघन सिंह ने उसे शादी का झांसा देकर न केवल शारीरिक शोषण किया बल्कि जबरन उसके जीवन में अंधकार भी ला दिया। शनिवार को पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने पर पुलिस पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।
महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद किसी वरिष्ठ अधिकारी ने उससे बात नहीं की। दर्द और पीड़ा में डूबी महिला ने एसपी को कॉल कर न्याय की गुहार लगाई। डीएसपी महिला अपराध किरण अहिरवार ने बताया कि जांच शुरू हो चुकी है, लेकिन पीड़िता का कहना है कि उसके बयान तक नहीं लिए गए। महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि शत्रुघन सिंह चौहान ने 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर में सिंदूर भरकर उससे शादी रचाई थी। उसने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने अपनी शादीशुदा स्थिति छुपाई और अलग-अलग स्थानों पर रखकर उससे संबंध बनाए। महिला के मुताबिक, 2014 में एक बेटे का जन्म हुआ, जिसका बर्थ सर्टिफिकेट और आधार कार्ड में पिता के नाम के तौर पर शत्रुघन सिंह चौहान का नाम दर्ज है। पीड़िता ने कहा कि गर्भवती होने पर चौहान ने जबरन उसका गर्भपात कराया।
इतना ही नहीं, उसने आरोप लगाया कि तहसीलदार ने अपने एक दोस्त से भी जबरन संबंध बनवाए। महिला ने तहसीलदार पर चार शादियां करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके पास सभी सबूत मौजूद हैं। उसने डीएनए टेस्ट की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके। शत्रुघन सिंह चौहान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए दावा किया कि वह इस महिला को जानते तक नहीं हैं। चौहान का कहना है कि यह महिला उन्हें ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये मांग रही है। उन्होंने जांच की मांग करते हुए कहा, “मैं खुद चाहता हूं कि सच्चाई सामने आए। यह मामला ग्वालियर के प्रशासनिक और सामाजिक तंत्र पर बड़े सवाल खड़े करता है। तहसीलदार जैसे उच्च पद पर बैठे व्यक्ति पर लगे इन गंभीर आरोपों की सच्चाई क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा। लेकिन इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर न्याय और अधिकार की लड़ाई को सुर्खियों में ला दिया है।
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे चैनल एमपी दस्तक न्यूज में ,यदि आपके आस पास भी ऐसी कोई समस्या है तो हमे हमारे whatsaap नम्बर ,9425884783,7065625075, पर कॉन्टैक्ट करें ।और यदि आप भी हमारी इस यात्रा के भागीदार बनना चाहते है तो हमारी इस यात्रा में हमारा साथ दें ,और हमारे चैनल से जुड़ने के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें ।