
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा एडीएम श्रीमती सपना त्रिपाठी ने सभी एसडीएम को शांतिधाम निर्माण के लिए जमीन तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। श्रीमती त्रिपाठी ने कहा है कि सभी तहसीलदारों को जिन गांवों में शांतिधाम नहीं है उनकी सूची उपलब्ध कराई गई है। इन गांवों में शांतिधाम निर्माण के लिए उपयुक्त जमीन चिन्हांकित कर ग्राम पंचायत को आवंटित करें जिससे शांतिधाम का निर्माण कराया जा सके। संभागीय कमिश्नर महोदय द्वारा इस संबंध में एसडीएम तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं जिनका पालन सुनिश्चित करें