
रीवा में बेजुबान को डायल 100 ने कुचला. मौके पर हुई कुत्ते की मौत. वाहन से न उतर सके पुलिसकर्मी. बोले एसपी पूरे मामले की कराई जाएगी जांच…
रीवा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. वायरल सीसीटीवी फुटेज कोतवाली थाना क्षेत्र के तरहटी मोहल्ले के दूध मंडी के पास की बताई जा रही है जिसमें डायल 100 देर रात निकल रही है और रोड पर बैठे बेजुबान कुत्ते पर वहां चढ़ा दिया जिसे मौके पर ही कुत्ते की मौत हो गई इंसानियत तब मर गई जब वहां में सवार कोई भी पुलिसकर्मी उतरकर कुत्ते को एक झलक तक नहीं देखा और वहां से वाहन लेकर भाग निकले फाइनल सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल जिसमें लोग पुलिस को अब जमकर रोल भी कर रहे हैं बता दें कि ठंड के मौसम में सड़क पर बेजुबान बैठा था वह शारीरिक रूप से कमजोर भी बताया जारहा है… यह पूरी घटना पास के लगे एक घर में सीसीटीवी में कैद हो गया और अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल है…
पूरे मामले को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है की वायरल वीडियो संज्ञान में आया है पूरे मामले की जांच कराई जा रही है दाल 100 में सवार पुलिस कर्मियों से पूछताछ और उनके कथन लिए जाएंगे जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी…