
प्रेम प्रसंग में युवती ने की दगाबाजी तो प्रेमी ने वीडियो कॉल कर लगाई फांसी, फांसी के फंदे में युवक को लटकता देख प्रेमी के घर पहुंची प्रेमिका, शव को फंदे से उतारने के बाद मौके से हुई फरार।
युवक युवती के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग में जब युवती ने दगाबाजी की तो प्रेमी ने वीडियो कॉल कर खुदकुशी कर ली, यह पूरा मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है मामले के संबंध में जानकारी देते हुए मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक युवक का रानी तालाब में रहने वाली एक युवती के साथ विगत कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी दौरान युवती का अपने प्रेमी से मन भर गया और वह किसी और युवक के साथ इश्क करने लगी जिसकी भनक मिलते ही पुराने प्रेमी और प्रेमिका के बीच जमकर तकरार हुई इसके बाद गुस्से में आये प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को वीडियो कॉल कर लाइव फांसी लगा ली अपने पुराने प्रेमी को फांसी के फंदे में लटकता देख प्रेमिका एक अन्य युवती के साथ निर्माणाधीन भवन पर पहुंची और पड़ोसियों से चाकू लेकर फंदे में लटक रहे प्रेमी का रस्सी काटकर शव उतारा और मौके से फरार हो गई परिजनों का आरोप है कि मृतक की प्रेमिका ने पहले युवक को अपने प्रेम जाल में फसाया और शादी का झांसा दिया, और उसके बाद किसी और युवक से प्रेम करने लगी युवती द्वारा उठाए गए इस कदम से युवक इतना टूट गया कि उसने खुदकुशी कर ली बहरहाल कोतवाली पुलिस द्वारा मर्ग की कायमी कर मामले की जांच शुरू की है