
रीवा में भारतीय सिंधु सभा युवा शाखा, पूज्य सिंधी सेंटर पंचायत रीवा और युवा सिंधी समाज के तत्वाधान में स्वागत भवन चौराहे पर *हेमू कालानी बलिदान दिवस* का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय सिंधु सभा रीवा के सदस्य, युवा समाज के लोग और अन्य सिंधी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
हेमू कालानी, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और भारत के लिए शहीद होने वाले महान योद्धा थे, उनके बलिदान को याद करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हेमू कालानी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और अपनी जान की आहुति देकर देश की स्वतंत्रता के लिए योगदान दिया था।
कार्यक्रम में हेमू कालानी के जीवन पर प्रकाश डाला गया और उनकी शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में उनके योगदान को रेखांकित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि हेमू कालानी जैसे नायक हमारे समाज को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।
इस मौके पर भारतीय सिंधु सभा और युवा सिंधी समाज के नेताओं ने उपस्थित लोगों को उनके बलिदान के प्रति आभार व्यक्त किया और युवा पीढ़ी को उनकी प्रेरणाओं से शिक्षा लेने की अपील की। कार्यक्रम में सिंधी संस्कृति, इतिहास और समाज की महत्वपूर्ण उपलब्धियों पर भी चर्चा की गई। आयोजन में शामिल प्रमुख लोग: शंकर साहनी चंदीराम केसवानी दादा संतु लाल आहूजा हुकूमत राय होतवानी कन्हैयालाल मंगलान दुलीचंद हंसपलानी अशोक मंजानी पप्पू नन्दलाल कोटवानी रमेश कुंजवान कमलेश सचदे कैलाश कोटवानी जयराम गंगवानी मदन मनोहर कटारिया हासानन्द तनवान श्रीचंद कोटवानी महेश हिरवानी गिरधारी गंगवानी मनोज तनवानी दक्ष चुंगवाणी संजय चावला गुलाब नागपाल किशोर चेलानी प्रकाश शिवनानी लक्ष्मण शिवनानी घनश्याम दास काकवानी किशोर वाधवानी मुकेश हीरवानी दिलीप आसनानी वीरेंद्र चूंगवानी अशोक रोहड़ा सतीश सुन्दरानी राजा आहूजा