
एमपी टॉस पोर्टल में वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 तथा वर्ष 2024-25 के अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति व आवास सहायता के आवेदन दर्ज कराने के निर्देश दिये गये हैं।
एमपीटास पोर्टल एवं एनआईसी 2.0 के पीएमएस माड¬ूल का वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 का पोर्टल 31 जनवरी तक तथा वर्ष 2024-25 में छात्रवृत्ति व आवास सहायता हेतु पोर्टल 31 मार्च तक खोला गया है।
कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने शासकीय व अशासकीय महाविद्यालय के प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि
छात्रों को सूचित कर लंबित छात्रवृत्ति के आवेदन फीड करायें।
छात्रवृत्ति व आवास सहायता के प्रकरण लंबित रहने पर संबंधितों की जिम्मेदारी तय की जायेगी।