
ग्राम पंचायत बांस में अलौकिक घटना, गौमाता ने तीन बछड़े को जन्म दिया है और तीनों ही स्वस्थ है साथ ही देखने के लिए लोगों को लगा ताता। जानकारी के मुताबिक ग्राम बांस जनपद गंगेव के रहवासी किसान तेजभान तिवारी के यहां देसी नस्ल की गौमाता ने बीते दिन गुरुवार को तीन बछड़े को जन्म दिया जो की स्वास्थ्य एवं तंदुरुस्त है इस तरह की घटनाएं बहुत ही कम देखी जाती है आपको बता दे जुड़वा बछड़े होने की जानकारी तो लोगों को है लेकिन देसी गाय से तीन बछड़े को जन्म देना अलौकिक प्रतीत होता है। मध्य प्रदेश के इतिहास में दूसरी घटना एवं रीवा जिला में पहली घटना है आपको बता दें की किसान तेजभान तिवारी से इस मामले पूछा गया तो उनके द्वारा बताया गया लगभग मेरी उम्र 80 वर्ष है लेकिन हमने इस तरह अलौकिक कभी नहीं देखा और ना ही सुना ! यह पहली मर्तबा है कि भगवान ने यह हमारे घर गाय माता के उदर से तीन बच्चों को जन्म दिया हम बहुत खुश हैं और उनकी हम सेवा करेंगे इन तीनों बछड़े हमारे बच्चों जैसे है, वहीं ग्रामीण जनों का वहां पहुंचकर गाय माता के दर्शन कर रहे हैं साथ ही अपने-अपने विचार साझा कर रहे हैं। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता देवेंद्र तिवारी द्वारा अपनी बातें रखी गई।
उनके द्वारा बताया गया कि हमारे गांव के रिश्ते में चाचा जी लगते हैं तेजभान तिवारी उनके यहां बीते गुरुवार के दिन गाय माता ने तीन बच्चों को जन्म दिया है इसमें जिससे तीनों बछड़े है स्वस्थ है गाय माता भी स्वस्थ है साथ ही हमारे द्वारा इस मामले में स्थानीय डॉक्टर से जानकारी लिए गए उनके द्वारा बताया गया कि इस तरह की घटना मेरे यहां कुछ साल पूर्व हुई थी लेकिन हमारे यहां गए माता द्वारा दो बछड़ों को जन्म दिया था, लेकिन यह घटना रियर और अलौकिक है तीन बच्चों को जन्म देने रीवा जिले की पहली घटना है। हमने जब इस मामले की जानकारी लेना चाह तो पता चला कि जून 2024 शिवनी जिले में किसान के यहां गाय माता तीन बच्चों को जन्म दिया था यह दूसरा मामला है या फिर यह काहू की यह अलौकिक दृश्य मध्य प्रदेश की दूसरी बड़ी घटना है तो कोई अचंभव की बात नहीं होगी।