रतन टाटा की रोमांचकारी कार टाटा नैनो एक बार फिर मार्केट में प्रवेश करने के लिए लौट आ रही है, जिसमें एक कम बजट में अब नया लुक और शानदार फीचर्स शामिल हैं।
यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/singham-agains-title-track-out-vinasham-karoham-drives-fans-crazy/
टाटा मोटर्स की सबसे लोकप्रिय कार नैनो, एक लाख रुपये में लॉन्च की गई थी और बाजार में तहलका मचा दिया था। इस ड्रीम कार को रतन टाटा के CEO होने के समय में बंद करना पड़ा, जब BS6 एमिशन नॉर्म्स लागू हुए।
रतन टाटा की ड्रीम कार नई लुक और फीचर्स के साथ दोबारा मार्केट में एंट्री करने जा रही है, इस बार बजट में ऐलेक्ट्रिक वर्जन के साथ। रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा नैनो का ऐलेक्ट्रिक वर्जन 250 किलोमीटर तक चलने के लिए एक चार्ज में काम करेगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टाटा इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ नैनो को फिर से प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही है। आने वाले Nano EV में न केवल कीमत कम होगी, बल्कि इसकी रेंज भी बढ़ जाएगी। जिस तरह से सस्ती इलेक्ट्रिक कार खरीदने की इच्छा रखने वाले लोग इंतजार कर रहे हैं, उनका सपना टाटा मोटर्स के माध्यम से पूरा होगा।
नैनो इलेक्ट्रिक भी दूसरों के लिहाज से किफायती रहेगी। विशेषज्ञों का दावा है कि सिर्फ 7 लाख रुपये में ये कार खरीद सकेंगे। नए वर्जन में कुछ और भी सुधार किए गए हैं। कार को नए साल में मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसके बारे में कंपनी की ओर से जल्द फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी।
यह भी देखें – https://youtu.be/p-5VkesUEdE?si=iWu6oA-lBgW6bdzR