
रुद्र ने जिस तरह स्केटिंग को अपनी यात्रा का माध्यम चुना, वह न केवल उन्हें एक अद्भुत यात्रा अनुभव दे रहा है,
बल्कि वह समाज में एक महत्वपूर्ण संदेश भी फैला रहे हैं।
सनातन धर्म, गौवंश की रक्षा और जाति धर्म के भेदभाव को समाप्त करने का उनका उद्देश्य बहुत ही प्रेरणादायक है।
इसके अलावा, उनका यह कदम युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करेगा कि वे शारीरिक फिटनेस और खेलों के प्रति अपनी रुचि को और बढ़ावा दें।
तिरंगे के साथ खास संदेश लेकर स्केटिंग से चारधाम की यात्रा कर रहे रुद्र के जज्बे को देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है वह जहां से भी जिस रास्ते से स्केटिंग पर सवार हो निकलते है लोग उन्हे देखाकर हैरत में पड़ जाते है की भला कोई ऐसे का कैसे स्केटिंग से चार धाम की यात्रा कर सकता है
लगभग 9 हजार किलोमीटर का सफर स्केटिंग से तय कर चुके है यात्रा करने के पीछे उनका मात्र एक ही उद्देश्य है की सनातन धर्म कर प्रचार
5 महीने पहले कटनी और फिर उज्जैन से शूरु हुई रुद्र पटेल की स्केटिंग से चार धाम की यात्रा ओम कारेश्वर से होते हुए रीवा जिले के त्योंथर स्थित सोहागी पहुंची यहां से वह एमपी यूपी का बॉर्डर पार करके प्रयागराज जाएंगे इसके बाद वे महाकुंभ में गंगा स्नान करके एक माह तक यहीं रहेंगे