यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/cm-mohan-yadavs-gift-to-beloved-sisters-monthly-assistance-of-rs-5-thousand/
बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का भाषण फिर से चर्चा का विषय बन गया है। रीवा इंजीनियरिंग कॉलेज के हीरक जयंती समारोह में सांसद ने कहा कि भविष्य में बच्चे भी ऑनलाइन पैदा होंगे। सांसद एआई के प्रभाव पर बात कर रहे थे, उन्होंने बताया कि तकनीक के विकास के कारण रिश्तों में बदलाव आ रहा है और इस बदलाव के साथ मानवता के गुणों को बनाए रखना जरूरी है।
सांसद ने कहा, भविष्य में 50-60 साल के अंदर बच्चे भी ऑनलाइन दुनिया में आएंगे। तकनीकी उन्नति से संबंधों में परिवर्तन हो रहा है और इस बदलाव के साथ मानवता के गुणों को बनाए रखने की आवश्यकता है। जनार्दन मिश्रा ने कहा कि आजकल शादियां ऑनलाइन हो रही हैं, आपसी प्यार कम होता जा रहा है, लोग मोबाइल पर बातें करते हुए आहें भरते हैं। बच्चे भी ऑनलाइन ही पैदा होंगे। मिश्रा ने आगे बताया कि, एआई का युग आ चुका है, संभवतः कॉलेजों के प्राचार्य भी एआई, रोबोट बन जाएंगे।
विज्ञान के तेज गति से विकास के साथ मानवता और मानवीय गुणों पर सवाल उठने लगे हैं। हम आधुनिक सूचना तकनीक का इतना भरपूर उपयोग करने लगे हैं कि आपसी रिश्तों में तनाव पैदा हो गया है। सूचना तकनीक का यह विकास इस तरह हो कि सभी सुविधाओं के साथ मानवता के संस्कार और मानवीय गुण सुरक्षित रहें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यपाल मंगुभाई पटेल, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित थे। राज्यपाल ने कहा कि इंजीनियरिंग दुनिया को सुधारने की कला है। शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना विकास में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा ही मानव को सक्षम और संस्कारी बनाती है।
यह भी देखें – https://youtu.be/LtdScfxWW0A