
प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कहा कि वर्तमान समय में अपराधी नई तकनीकी के प्रयोग से देश की शांति व्यवस्था तथा नागरिकों की सुरक्षा के लिए खतरा बन रहे हैं। ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर देश की सीमा की सुरक्षा के लिए नवीन तकनीकी का प्रयोग किया जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा की चौकसी ड्रोन कैमरे एवं सर्विलांस कैमरों के माध्यम से की जा रही है। जिससे उनकी घुसपैठ नाकाम हो रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जिला पुलिस बल का आधुनिकीकरण किया जा रहा है
पुलिस व्यवस्था सृदृढ़ होगी तथा जिलेवासियों को एक सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि सीधी जिले के पुलिस प्रशासन द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। तकनीकी अधोसंरचना के सुदृढ़ीकरण से हमारी पुलिस व्यवस्था मजबूत होगी
विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक तथा विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने शासन के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे जिले की कानून व्यवस्था अच्छी होगी। अपराधों के नियंत्रण में पुलिस को मदद मिलेगी।
सीधी जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा ने बताया कि जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पुलिस विभाग को सीसीटीवी सर्विलांस कंट्रोल रूम की सुविधा मिली है। जिला मुख्यालय के सभी इन्ट्री प्वाइंट, मुख्य चौराहों तथा संवेदनशील स्थानों की पीटी जेड तथा एएनपीआर कैमरों के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। जिला मुख्यालय में 32 स्थानों में 120 कैमरे लगाए गए हैं
इसके माध्यम से अपराधियों की पहचान तथा अपराधों के रोकथाम में मदद मिलेगी। यह जिले की कानून व्यवस्था को सृदृढ़ करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।