यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/rbi-made-new-instructions-to-promote-digital-kyc/
मध्य प्रदेश के रीवा में समोसा खाने से एक बच्चे की स्थिति बिगड़ गई, समोसे में छिपकली पाए जाने के बाद परिजनों ने बच्चे को संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया।
सूचना मिली है कि इस समोसे में आलू के साथ एक छिपकली भी थी। समोसे में छिपकली देखने के बाद बच्चे के परिवार के सदस्यों की भी हालत खराब हो गई। लोगों को यह महसूस हुआ कि बच्चे ने समोसे के साथ एक छिपकली भी खा ली है। इसके बाद तुरंत मासूम को चिकित्सा के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया।
यह पूरा मामला निपनिया क्षेत्र का है. सूचना दी जा रही है कि यह संपूर्ण घटना गुरुवार की है। यहां निवास करने वाले एक परिवार का लड़का सुबह विद्यालय गया था. परिवार किसी काम से अस्पताल गए थे। फिर पति ने एक स्टोर से समोसा और जलेबी ली. बच्चे ने एक समोसा का आधा हिस्सा ही खाया था। एक पल में उसकी सेहत खराब होने लगी. परिवार ने जब समोसे को ध्यान से देखा तो उनके होश उड़ गए। समोसे में आलू के साथ एक मरी छिपकली भी थी.
4 साल का बच्चा श्रेयांस शर्मा शाम को समोसा खाने के बाद बीमार पड़ गया। दरअसल बच्चे के परिवार ने ढेकहा में चल रहे सुरेश कुशवाह होटल से समोसा लिया था। घर पहुँचने पर श्रेयांस ने वही समोसा खाया था।
परिवार ने होटल के मालिक के खिलाफ सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। जांच के पश्चात होटल प्रबंधक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी देखें – https://youtu.be/DThlkSfVEhA?si=24USRh3iE2TEIepp