
कलेक्टर ने सभी बीएमओ को निर्देश दिए कि व्हील्स ग्लोबल फाउंडेशन मास्टर ट्रेनर्स घर घर जाकर धात्री महिलाओं को स्पेशल सेशन ब्रेस्टफीडिंग प्रैक्टिसेज के बारे में बताएं। साथ ही महिलाओं के साथ समन्वय स्थापित कर ब्रेस्ट फीडिंग टेक्नीक्स में ट्रेनिंग करवाएं। जिससे बच्चों का वजन कम न हो और उन्हें स्वस्थ बल मिले। उन्होंने बीएमओ बक्सवाहा को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना में मात्र 15 प्रतिशत चेकअप करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने एनआरसी लवकुशनगर में बच्चों की कम भर्ती प्रतिशत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीडीपीओ को लिखित में स्पष्टिकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी महिलाओं का बीपी, हीमोग्लोबिन, वजन एवं अन्य जांचे की जाएं। उन्होंने कहा मृत्यु के मुख्य कारणों को नियंत्रित करें और रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन, प्रथम तिमाही जांच एवं चारों जांचे, ब्लॉकवार प्रसव, परिवार कल्याण कार्यक्रम, शिशु लिंगानुपात, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व, जननी वाहन, मातृ मृत्यु दर, माइसिन प्रोजेक्ट, बच्चों के टीकाकरण, एसएनसीयू, पीआईसीयू, एनआरसी, आयुष्मान कार्ड एवं सीएम हेल्पलाइन की भी समीक्षा की गई।