
अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने कहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी 2025 को गरिमामय एवं व्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराया जाएगा। जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान में आयोजित होगा। सभी जिला अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम सम्पन्न कर प्रातः 8ः30 बजे तक मुख्य समारोह स्थल में अपने विभागीय अमले के साथ अनिवार्यतः उपस्थित होना सुनिश्चित करें। गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय समारोह है व प्रत्येक अधिकारी-कर्मचारी का यह कर्तव्य है कि वे गणतंत्र दिवस समारोह में अवश्य उपस्थित रहें। समारोह में भाग लेना शासकीय सेवक के कर्तव्य का अंग है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रीय ध्वज साफ-सुथरा, स्वच्छ होना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज मान्यता प्राप्त संस्थानों से ही क्रय किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय ध्वज क्रय करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि राष्ट्रीय ध्वज में दोनो ओर चक्र हो। राष्ट्रीय ध्वज को संध्या समय उतारने हेतु कर्मचारी नियुक्त किया जाए, जो संध्या समय ससम्मान राष्ट्रीय ध्वज उतार सके। गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमा प्रदान करने के उद्देश्य से बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार सभी विभाग अपने-अपने विभागीय योजनाओं की झांकी का प्रदर्शन मुख्य कार्यक्रम स्थल पर करना सुनिश्चित करें एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी फ्लैक्स बोर्ड में तैयार कर प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र का लोक उत्सव ‘‘भारत पर्व’’ का आयोजन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर के मैदान में किया जाएगा। ‘‘भारत पर्व’’ में देशभक्ति पर केन्द्रित आयोजन के साथ ही कला, संगीत, नृत्य नाटक, कविता और चित्र प्रदर्शनियों के कार्यक्रम शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सभी अधिकारी/कर्मचारी सायंकाल ‘‘भारत पर्व’’ कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें, यह सभी जिला प्रमुख सुनिश्चित करें। समस्त जिला अधिकारी उपरोक्तानुसार गणतंत्र दिवस समारोह की आवश्यक तैयारियां/कार्यवाही समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।