यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/keep-these-things-in-mind-on-the-day-of-tulsi-vivah-what-to-do-and-what-not-to-do/
शहडोल जिले में कॉलेज के लिए निकली एक छात्रा का शव दो दिन बाद नदी के किनारे एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया। जो जीडीसी कॉलेज में अध्ययन कर रही थी।स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने जानकारी दी कि छात्रा का शव गुरुवार शाम चुंदी नदी के समीप झाड़ियों में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव की पहचान की और परिजनों को इसकी सूचना दी। और शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। यह घटना गोहपारू थाना क्षेत्र के चुंदी नदी के पास हुई है।
सूचना मिली है कि 22 वर्षीय छात्रा विवाहित थी और शहडोल के जीडीसी कॉलेज में अध्ययन कर रही थी। वह 5 नवंबर को गोहपारू में अपने घर से कॉलेज के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक वह घर नहीं आई। परिजनों ने छात्रा के कॉलेज मित्रों से संपर्क किया और पता चला कि वह उस दिन कॉलेज नहीं गई थी। इसके बाद परिवारवालों में चिंता बढ़ गई, उन्होंने रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों से उसकी स्थिति के बारे में जानकारी मांगी, लेकिन कुछ नहीं मिला।
पुलिस ने बताया, छात्रा का शव गुरुवार की शाम चुंदी नदी के निकट झाड़ियों में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव की पहचान की, जिसके बाद परिवार को सूचित किया गया। मामले की जांच आरंभ कर दी गई है। परिजनों ने पहले ही छात्रा के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी और पुलिस उसकी खोज में लगी थी।
गोहपारू थाना प्रभारी विनय सिंह गहरवार ने कहा कि छात्रा जीडीसी कॉलेज की यूनिफॉर्म में घर से निकली थी, लेकिन उसका शव सिविल ड्रेस में फांसी के फंदे पर लटकता मिला है। मामले की जांच की जा रही है। छात्रा गोहपारू थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी थी। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी देखें – https://youtu.be/EG-z6CYw7To