
रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने कुंभ यात्रा के दौरान रीवा-प्रयागराज मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। भारी वाहनों की भीड़ और संभावित जोखिमों के बीच, रविवार को जारी निर्देशों ने प्रशासन और अधिकारियों को चौकन्ना कर दिया। श्रद्धालुओं के वाहनों की निर्बाध आवाजाही के लिए विशेष रूप से सोहागी घाटी क्षेत्र को लेकर सख्त सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है। यहाँ सड़क हादसों की संभावना को देखते हुए तुरंत मरम्मत कार्य शुरू करने और चौबीसों घंटे निगरानी का आदेश दिया गया है। कमिश्नर ने निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त सड़क शोल्डर की मरम्मत तत्काल की जाए और पर्याप्त संख्या में संकेतक लगाए जाएं। सड़क विकास निगम और नेशनल हाईवे प्राधिकरण को इस कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। यह कदम न केवल लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा बल्कि यात्रा को सहज और सुविधाजनक बनाएगा। प्रशासन की यह पहल यात्रा मार्ग को दुर्घटनामुक्त बनाने और श्रद्धालुओं को भरोसा देने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। क्या प्रशासन की यह कोशिश कुंभ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मापदंडों को नया आयाम दे पाएगी? रीवा-प्रयागराज मार्ग पर निगरानी की इस गहन कवायद से आने वाले दिनों में क्या बदलाव नजर आएंगे, यह देखने योग्य होगा
क्या प्रशासन की यह कोशिश कुंभ यात्रा के दौरान सुरक्षा के मापदंडों को नया आयाम दे पाएगी?
रीवा-प्रयागराज मार्ग पर निगरानी की इस गहन कवायद से आने वाले दिनों में क्या बदलाव नजर आएंगे, यह देखने योग्य होगा