
उच्च न्यायालय की इंदौर खण्डपीठ द्वारा स्कूल बच्चों की बसों में सुरक्षित आवागमन के लिए दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। निर्देशों के परिपालन में 23 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में जिले के समस्त स्कूल प्रबंधक और स्कूल बस संचालकों की बैठक आयोजित की गई है। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने समस्त स्कूल प्रबंधक और स्कूल बस संचालकों को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।