यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/historical-period-of-rewa-district-of-madhya-pradesh/
मध्य प्रदेश के रीवा जिले मे प्रसिद्ध हनुमान मंदिर प्राचीनकाल से चिराहुला नाथ स्वामी के नाम से विख्यात है |जो की कालोनी के पास चिराहुला तालाब के किनारे पर स्थित है| मान्यता यह है की , इस मंदिर में बजरंगबली की स्थापना 500 वर्ष पहले की गई थी। कहा जाता है कि हनुमानजी की स्थापना चिरौल दास बाबा ने की थी। ऐसा माना जाता है की यहाँ स्वयं बजरंगबली न्याय करने आते है , यह स्थान अदालत है जहा के न्यायधीश बजरंगबली है | यहाँ भक्तों के परिसनियों को सुना जाता हैं हफ्ते के दो दिन मंगल और शनिवार को फेसी के रूप मे अपनी अपनी परेशानी को न्यायधीश के सामने पेश करता है जिससे सबको उचित न्याय प्राप्त होता है |
वही चिराहुला नाथ स्वामी मंदिर के बगल मे भगवान शिव का एक विशाल मंदिर है जहां पर 12 ज्योतिर्लिंग की स्थापना की गई है।
मंदिर में मुख्य तौर पर मंगलवार और शनिवार को हजारों की संख्या मे भक्तों की भीड़ होती है| यहाँ दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से आते है |
यहाँ लोग अपनी आस्था और भक्ति से मन्नते रखते है जिसकी पूर्ति पर अपनी श्रद्धा के अनुसार राम चरित मानस का पाठ व भंडारे कर सभी मे प्रसाद बितरण किया जाता है जिसे सभी लोगों मे समान रूप से दियाजाता है |
यहा परिसर के अंदर एक तालाब व पार्क बना हुआ है जहा शांती से खुली जगह पर अपना समय आप बिता सकते हैं |
मंदिर मे एक खासियत है की भक्त कितना भी परेसान क्यू न हो यदि मंदिर परिसद के अंदर प्रवेश करता है तो उसके सभी दुख दर्दों का स्वयं चिराहुला नाथ स्वामी हर लेते है , तो अगर अप भी रीवा किसी जरूरी काम या व्यवसाय के संबंध मे आते रहते है तो हमारे रीवा के इस प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन जरूर करे |
यह भी देखें – https://youtu.be/TyaRGDgVfDc