यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/arjun-kapoors-danger-lanka-look-went-viral-impressed-the-audience/
कार्तिक आर्यन की फिल्म ने 35.5 करोड़ रुपये की शुरुआत की, जबकि केवल 10 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. इन बॉक्स ऑफिस आंकड़ों में तेजी से वृद्धि होती नजर आ रही है। अब, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ‘भूल भुलैया 3’ प्रतियोगिता में आगे है। वहीं, ‘सिंघम अगेन’ वीकेंड पर भी दर्शकों को सिनेमा घरों में लाने में सफल नहीं हो पा रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने पूरे भारत में लगभग 4100 शो के साथ 20.75% की कुल ऑक्यूपेंसी हासिल की। कहा गया है कि 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत में कुल 183.00 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, फिल्म ने रिलीज के केवल सात दिनों में 168.86 करोड़ रुपये अर्जित किए थे और घरेलू स्तर पर अपने सातवें दिन 12.21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 के 9 दिनों के आधिकारिक बॉक्स ऑफिस आंकड़े सामने आ चुके हैं। फिल्म ने इन 9 दिनों में 198.66 करोड़ रुपये की कमाई की। सैक्निल्क के अनुसार फिल्म ने 10वें दिन 10:05 बजे तक 16.37 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की कुल कमाई 215.03 करोड़ तक पहुँच गई है। ये आंकड़े शुरूआती हैं। अभी इनमें परिवर्तन संभव है।
भूल भुलैया 3 ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही कार्तिक आर्यन पहली 200 करोड़ रुपये क्लब में शामिल हुई है। इसके अतिरिक्त, सिंघम अगेन और भूल भुलैया की टक्कर में भी कार्तिक आर्यन को जीतते हुए देखा जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से हर दिन की कमाई के मामले में भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन को पीछे छोड़ते हुए दिखाई दे रही है। भूल भुलैया 3 ,साल 2022 में आई इस फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग का सीक्वल है। इससे पहले 2022 में आई भूल भुलैया 2 ने भी शानदार कमाई की थी।
यह भी देखें – https://youtu.be/XRZ-8sOoPTc