यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/threat-to-bomb-tirupati-iskcon-temple-again-email-received-for-the-fourth-time/
पटना: निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को हत्या की धमकी मिलने से बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ दो-दो गैंगस्टर का सांसद को हत्या की धमकी देने में नाम सामने आया है। धमकी प्राप्त होने के बाद, पप्पू यादव ने डीजीपी को इसकी शिकायत की है। इसे पूर्णिया रेंज के आईजी को सूचित किया गया है।
आजकल मीडिया में मशहूर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की हिट लिस्ट में एक नेता का उल्लेख हो रहा है। सलमान खान के बाद अब लोकसभा सदस्य पप्पू यादव को भी मरने की धमकी दी गई है। यहाँ तक कि सांसद ने पुलिस से सुरक्षा का निवेदन भी किया है।
सूत्रों अनुसार, पप्पू यादव को धमकी भरे व्हाट्सएप कॉल आए थे जिनका नंबर यूए से प्राप्त हुआ था। इस गैंग को उसने एक हत्या के बाद से जाना जाता है जब उन्होंने महाराष्ट्र के एनसीपी नेता और पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या की थी। उसके बाद से राजनीतिक सुर्खियां में हलचल मच गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, लॉरेंस जेल में जैमर लगाकर पप्पू यादव से संपर्क करने की प्रयास कर रहा है, मयंक नामक व्यक्ति ने पप्पू यादव को अपनी औकात में रहने की सलाह दी है। यह बयान में कहा गया है कि साफ तौर पर राजनीति करें और टीआरपी कमाने के चक्कर में बकवास न करें। उन्हें अमन का करीबी बताया जा रहा है, जो वर्तमान में झारखंड जेल में बंद है।बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्य मयंक सिंह मलेशिया में बैठकर आपराधिक घटना को अंजाम देता है.
पप्पू यादव ने धमकी पाने के बाद पूर्णिया पुलिस को भी पूरी तरह से अलर्ट कर दिया है। इस स्थिति में पूर्णिया एसपी ने बताया कि जांच की जा रही है। एसपी ने बताया कि पप्पू यादव की सुरक्षा में वृद्धि की गई है।
यह भी देखें – https://youtube.com/shorts/k3SbCbf_fuA?si=fjKa28hf4E6ui8rO