शुक्रवार को लोकायुक्त की टीम ने एक महत्वपूर्ण काम किया। लोकायुक्त की 12 सदस्यीय टीम ने नगर परिषद चुरहट से अकाउंटेट विष्णु राम शर्मा को 6500 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। शिकायकर्ता चंदैनिया गांव में रहने वाले अभिमन्यु सिंह से रिश्वत की मांग आरोपी अकाउंटेट द्वारा की गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित ने रीवा लोकायुक्त में किया था।
यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/imd-warns-of-impact-of-storm-dana-in-madhya-pradesh-on-dhanteras/
शिकायत के आधार पर गोपाल धाकड़ पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त ने पुष्टि की प्रकिया को पूरा किया। सीधी जिले के चुरहट तहसील में स्थित चंदैनिया गांव के निवासी अभिमन्यु सिंह ने रीवा लोकायुक्त में एक शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि उनका काम ठेकेदारी में है और वे नगर परिषद के कार्यों में भाग ले रहे थे। इन कार्यों के बिल की भुगतान के लिए उन्होंने नगर परिषद के अकाउंटेट विष्णु राम शर्मा से मिलने की बात की थी।
गोपाल धाकड़ लोकायुक्त अधीक्षक ने नगर पंचायत चुरहट में पदस्थ लेखापाल विष्णु राम शर्मा को पैंसठ सौ रुपये रिश्वत की बात कही। लेखापाल ने बिल भुगतान के प्रीति में रिश्वत की मांग की थी।
जांच के बाद, एसपी धाकड़ के निर्देशन में एएसपी प्रवेंद्र कुमार नेतृत्व में 12 सदस्यी टीम गठित की गई। उन्हें नगर परिषद में तैनात किया गया और ठेकेदार को रिश्वत के पैसे देकर भेजा गया। विभिन्न भ्रष्टाचार निवारण धाराओं के अंतर्गत लोकायुक्त ने लेखपाल विष्णु राम शर्मा के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू की है और मामला रजिस्टर किया गया है।
यह कार्रवाई प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की जा रही है।
यह भी देखें – https://youtu.be/hCGtrAmprqM?si=hHMG7kb0ULpq2Yok