
एनसीसी जबलपुर ग्रुप हेड क्वार्टर के ग्रुप कमांडर के निर्देशानुसार 24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी छिंदवाड़ा के कमांडिंग आफिसर कर्नल थॉमस ओमेन की उपस्थिति व मार्गदर्शन में आज एनसीसी कैडेट ए सर्टिफिकेट प्रैक्टिकल एवं लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत परीक्षा केन्द्र नंबर-01 निर्मल पब्लिक स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, एमएलबी स्कूल, उमरानाला स्कूल, सारंगबेरी स्कूल, जवाहर नवोदय स्कूल, सीएम राइस परासिया, खमारपानी स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रोहानाकला स्कूल, परीक्षा केंद्र नंबर- 02 के अंतर्गत सीएम राइस दमुआ स्कूल, बामनवाड़ा स्कूल, नंदलालसूत स्कूल जुन्नारदेव, सीएम राईज तामिया, बिजोरी स्कूल, परीक्षा केंद्र नंबर-03 के अंतर्गत एम.पी.एल. पांढुर्णा, परीक्षा केंद्र नंबर- 04 के अंतर्गत, सीएम राइस सौंसर, रामाकोना स्कूल, परीक्षा केंद्र नंबर -05 के अंतर्गत सीएम राईज सिवनी, मिशन स्कूल, मॉडर्न स्कूल, परीक्षा केंद्र नंबर-06 के अंतर्गत सीएम राईज लखनादौन आदि समस्त संस्थान में परीक्षा का आयोजन किया गया।
इसमें परीक्षा प्रभारी एवं नोडल पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए ए सर्टिफिकेट परीक्षा में 24 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी के एनसीसी कैडेट की संख्या 952 में से परीक्षा में उपस्थित कैडेट की संख्या 938 एवं अनुपस्थित कैडेट की संख्या 14 रही। यह सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में की गई। ए सर्टिफिकेट परीक्षा में बटालियन के कर्नल थॉमस ओमेन कमांडिंग ऑफिसर एवं एडम कर्नल के.पी. विजय कुमार, सूबेदार मेजर सतीश तपसे, सूबेदार डीएस चौहान, सूबेदार गौतम खजुरिया, नायब सूबेदार प्रवीण, एनसीसी ऑफिसर सेकंड ऑफिसर नीतू कलभोर, सेकंड ऑफिसर राजेंद्र चौधरी, थर्ड ऑफिसर मुकेश कुरमेती, थर्ड ऑफिसर दीपक पाल, थर्ड ऑफिसर राकेश कुमार चतुर्वेदी, बीएचएम निर्मल गुरुग, हवलदार बसु देवराणा, हवलदार सुखवंत, हवलदार कृष्ण कुमार, हवलदर राम, हवलदार कुसभाधुर कोसे, हवलदार गुरप्रीत सिंह, फर्स्ट ऑफिसर रामलाल डेहरिया, फर्स्ट ऑफिसर अनिल राजपूत, सेकंड ऑफिसर लक्ष्मण पटले, सेकंड ऑफिसर नवीन पांडे, फर्स्ट ऑफिसर मनोज शर्मा, थर्ड ऑफिसर सर्विस वशवेसर रंगारे, पंकज चौधरी, दिनेश खापरे, अरुण बैरागी, गोपाल सूर्यवंशी, अरविंद उईके, योगेश डोंगरे, मोहनलाल परतेती, अभिजीत महोबे, रविंद्र यदुवंशी, मोहम्मद अजीम, मधुर प्यासी, बटालियन के हेड क्लर्क शिवकुमार डेहरिया, ट्रेनिंग ब्रांच महेशी इनवाती, विष्णु प्रसाद उइके, विशाल धुर्वे आदि ने परीक्षा को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।