
उत्तर प्रदेश के प्रयाग में महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश के लोग पहुंच रहे हैं. रीवा के रास्ते से होकर लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर रोज आते जाते हैं ऐसे में सोहागी चेक पोस्ट पर एक श्रद्धालु ने गंभीर आरोप लगाया है श्रद्धालु का आरोप है की सभी वाहनों से पैसे वसूले जा रहे हैं वाहनों को कई घंटे तक खड़ा करा जाता है बिना पैसा दिए वाहनों को छोड़ नहीं जाता. यही वजह है कि उसके वाहन से 25000 की रकम ऑनलाइन माध्यम से लिए गए हैं.
इस पूरे मामले की शिकायत रीवा के पुलिस अधीक्षक समेत तमाम आला अधिकारियों को की गई है इसके साथ ही युवक ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन मोहन यादव समेत महाराष्ट्र के डिप्टी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ईमेल के माध्यम से यह जानकारी और शिकायत की है… शिकायत में युवक ने लिखा कि रीवा जिला मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा महाकुंभ में जाने वाले महाराष्ट्र के यात्री सड़क मार्ग से जाते हैं अब उसे लूटने का कारोबार चालू कर रखा है इसकी जांच करते हुए इसमें लिप्त पुलिस वालों पर शिकायत दर्ज करते हुए उनकी नौकरी से बर्खास्त किया जाए. शिकायतकर्ता ने लिखा कि प्रयागराज महाकुंभ में देश ही नहीं विदेश तक के भगत स्नान के लिए जा रहे हैं मध्य प्रदेश की पुलिस के लिए महाकुंभ अब नोट कमाने की फैक्ट्री बन गई है 22 जनवरी 2025 को महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भायंदर से बस में यात्री महाकुंभ में स्नान एवं अपने गुरु महामंडलेश्वर जगतगुरु महेंद्रानंद गिरी जी का आशीर्वाद लेने जा रहे थे
उस रात को मध्य प्रदेश पुलिस के द्वारा गाड़ी को रुकवाया गया और उनसे 50 हजार रुपए की मांग की गई काफी देर परेशान करने के बाद 25 हजार रुपए देने पर हमें छोड़ा गया था. उन्होंने कहा कि लुटेरे पुलिस वालों पर गुनाह का केस दर्ज कर उनके खिलाफ निलंबन का करवाई करने की कृपा करें…
वहीं इस पूरे मामले को लेकर रीवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल का कहना है कि मामले की शिकायत मिली है यह राशि पुलिस वालों ने नहीं ली है . यह राशि आरटीओ विभाग के द्वारा लिया गया है. अगर आज किसी पुलिस वाले के खातिर में गया होगा तो सशक्त कार्रवाई की जाएगी उसे बर्खास्त किया जाएगा….