
उमरिया – प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में शहडोल में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में उमरिया जिले के उद्यमियों के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया ।
जिले के निकनारायण सिंह ग्राम चंदिया के गौवंश के गोबर से बने विभिन्न उत्पाद आकर्षण का केंद्र रहा
ग्रामीण आजीविका मिशन उमरिया द्वारा बैगा प्रिंट एवं महुआ उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमी राहुल सिंह के ब्रिक्स उत्पाद, काजल सिंधिया हैंडलूम क्राफ्ट्स, निकनारायण सिंह के गौ वंश के गोबर से बने उत्पाद, ऑयल उत्पाद आदि की प्रदर्शनी रीजनल इंडस्ट्री कॉनक्लेव शहडोल में लगाई गई। साथ ही कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग द्वारा हल्दी उत्पादों , मशरूम उत्पादों, कोदों कुटकी उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों सहित आमजनों व्दारा किया गया ।