मध्य प्रदेश के रीवा में नया एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है रिपोर्ट के अनुसार, 21 अक्टूबर को रीवा एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का उद्घाटन हुआ था अब रीवा में आने जाने के लिए फ्लाइट की सुबिधा प्राप्त होगी | 15 नवंबर से फ्लाइट सेवा शुरू होने वाली हैं|
आने वाले समय में अन्य महानगरों से भी रीवा का हवाई कनेक्शन जुड़ेगा| वहीं आम जनता हवाई यात्रा का नाम सुनकर ही चौक जाता है, जो की मध्यम वर्ग के लोगों के लिए बड़ी बात होती है लेकिन बीजेपी सरकार में आप रीवा से भोपाल का किराया सुनकर ही चौंक जाएंगे और खुश भी होंगे.
क्योंकि 15 नवंबर से अब मात्र 999 रु. में आप रीवा से भोपाल की यात्रा कर सकते है| एयरपोर्ट के लोकार्पण के मौके पर सीएम मोहन यादव ने जनता को सौगात देते हुए कहा था, कि एक महीने तक रीवा से भोपाल तक मात्र 999 रुपए में हवाई यात्रा का लाभ मिलेगा. लेकिन फ्लाईबिग कंपनी ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया जिसमे उन्होंने रीवा से भोपाल का फ्लाइट रेट 1999 रु. दरसाया गया जिससे लोग कंफ्यूज हो गए. बाद में रीवा से भोपाल का किराया 999 रुपए बताया गया,जिससे लोगो में असमंजस की स्तिथि समाप्त हुई| किन्तु 999 रु। किराया केवल एक माह के लिए है. जबकि भोपाल से रीवा तक फ्लाइट का किराया 1999 ही रहेगा.
ऐसा रहेगा फ्लाइट का शेड्यूल
मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को भोपाल से सुबह 8 बजे फ्लाइट रवाना होगी, जो की 10.05 बजे रीवा पहुंच जाएगी. वहीं रीवा से सुबह 10.35 बजे फ्लाइट रवाना होगी दोपहर 12.35 बजे भोपाल पहुंचा देगी . शुक्रवार को फ्लाइट का टाइम अलग रहेगा. जहा फ्लाइट भोपाल से तय समय के मुताबिक 8 बजे उड़ान भरेगी. 10 बजकर 5 मिनट पर रीवा पहुंच जाएगी|
यह भी देखे – https://youtu.be/XRZ-8sOoPTc