
कमिश्नर ने छात्रावास की छात्राओं के साथ संवाद करके भोजन, पानी, साफ-सफाई, पठन-पाठन व्यवस्था की जानकारी ली।
कमिश्नर ने छात्रावास के किचन, स्टोर, छात्राओं के कक्ष तथा टायलेट का निरीक्षण किया। कमिश्नर ने टायलेट और बाथरूम की उचित साफ-सफाई के निर्देश दिए। छात्राओं की दर्ज संख्या की तुलना में कमपस्थिति पर ना व्यक्त की नाराजगी ।परीक्षाएं नजदीक हैं इसलिए कोई भी छात्रा अवकाश पर न जाए। कमिश्नर ने उपायुक्त को छात्रावास भवन में सोलर पैनल लगाने तथा छात्राओं के कक्षों में कुर्सी-टेबल की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।