यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/tata-nanos-great-comeback-electric-model-will-soon-be-in-the-market/
रीवा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें एक पटाखा दुकान में दबिश दी गई और 12 पेटी पटाखे जब्त किए गए हैं। जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है। दुकान संचालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा है।
रविवार, रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में स्थित दीपू पटाखा दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की। गैरकानूनी पटाखों के भंडारण का जानकार मिलने पर पुलिस टीम तत्काल कार्रवाई कर दो दरवाजे खुलने पर 12 पेटी अनैतिक पटाखों को बरामद किया।
तहसीलदार यतीश शुक्ला ने जल्दी से पुलिस टीम की गठन किया और सशक्त प्रक्रिया में मैदान में पहुंचे। इस कार्रवाई के दौरान छापेमार किया गया और पटाखों का भंडारण बरामद किया गया है। दुकानदार ने इसके लाइसेंस को दिखाने में असमर्थ रहा। इस समय में, पुलिस ने दुकान को सील भी कर दिया है।
नायाब तहसीलदार ने मामले में बताया कि दिवाली का त्यौहार सभी वर्ग के लोगों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है। लोग इस दिन दीपक, सजावट के साथ-साथ पटाखे भी खरीदते हैं। पटाखा व्यापारियों ने बड़ी मात्रा में पटाखे खरीदे थे जो पुलिस के सामने नहीं दिखाए गए। इसलिए कार्रवाई की गई है और आगे भी चलेगी।
यह भी देखें – https://youtu.be/Iv76SuRf-T4?si=tVZOclKNi7LkpJs3