मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत रीवा नगर निगम क्षेत्र में जनकल्याण शिविरों का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनता को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है इस संबंध में आयुक्त नगर निगम ने बताया कि 13 जनवरी को वार्ड क्रमांक 26 के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के परिसर ललपा में जनकल्याण शिविर लगाया जा रहा है। आमजनता से शिविर से लाभ उठाने की अपील की गई है।
जिले में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। जिले में 15 दिसम्बर से 10 जनवरी तक आयोजित शिविरों में कुल 49142 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए। इनमें से 43997 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए हैं। शेष 3793 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है। अलग-अलग कारणों से 1324 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं