लंबे समय से लोगों के दिलों पर राज करने वाला शो सीआईडी वापसी की तैयारी कर रहा है। शिवाजी साटम, आदित्य श्रीवास्तव और दया शेट्टी की तिकड़ी छह साल बाद टेलीविजन पर वापसी करेगी। इसके अलावा, शुरुआती प्रोमो 26 अक्टूबर को जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – https://mpdastak.com/ratan-tatas-10000-crore-wealth-will-be-revealed-who-will-be-the-heir/
टीवी का प्रसिद्ध शो ‘सीआईडी’ 6 साल बाद फिर से प्रसारित हो रही है। फिल्म निर्माताओं ने वीडियो क्लिप जारी किया है, जिससे फैंस की उत्सुकता बढ़ी है। आज सोनी चैनल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेकर्स ने शो का पहला झलक साझा की है, जिसमें शिवाजी साटम अपने एसीपी प्रद्युमन के रोल में धाकड़ अंदाज में नजर आ रहे हैं।
सोनी टीवी पर 1998 में शुरू हुए सी.आई.डी का शो 2018 तक नॉन-स्टॉप दर्शकों को मनोरंजन प्रदान करता रहा। इसकी वजह से यह धारावाहिक कल्ट बन गया है जिसके कास्ट के सदस्य जैसे एसीपी प्रद्युमन और दया आज भी मशहूर हैं। अब इस शो की पुनरावृत्ति का विचार हो रहा है, क्योंकि 6 साल के बाद सी.आई.डी सोनी टीवी पर वापस आ रहा है। सोनी टीवी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर गुरुवार को सी आई डी के नए सीजन का पहला वीडियो शेयर किया है।
सी.आई.डी को भी रामानंद सागर के रामायण और बी आर चोपड़ा की महाभारत समान छोटे पर्दे का कल्ट धारावाहिक माना जाता है। एपिसोड्स में सीआईडी की टीम हर केस के सस्पेंस को सुलझाती है, जिसे देखने फैंस को काफी पसंद आता था। शो के नए सीजन में और अधिक सस्पेंस की उम्मीद है।
इस टीज़र को शो के थीम ट्रैक पर आधारित करके ही रिलीज किया गया है। आदित्य श्रीवास्तव के क्लोज़अप सीन के बाद बैकग्राउंड में टाइम बम की टिक-टिक का म्यूजिक इसे और भी रोचक बना रहा है। जब एसीपी प्रद्युम्न पुलिस वैन से बाहर निकलते हैं, आवाज और भी तेज हो जाती है। बीपी सिंह ने इस शो को डायरेक्ट किया है और इसे फायरवर्क्स प्रोडक्शन ने प्रोड्यूस किया है।
यह भी देखें – https://youtu.be/I73AKNF1LzM?si=2z0UupIXH_gx47im